महोबा, अक्टूबर 12 -- महोबा, संवाददाता। श्रीनगर में चल रही रामलीला में कलाकारों ने लंका दहन की लीला का शानदार मंचन किया। पवन पुत्र ने माता सीता की खोज करते हुए लंका पहुंचकर लंका दहन कर दी। किला गेट के पास स्थित मंच में नव युवक रामलीला मंडल में कलाकारों के द्वारा सीता हरण के राम लक्ष्मण के द्वारा सीता की खोज करने के दौरान शबरी के आश्रम पहुंचकर शबरी के झूठे बेर खाने और वानरराज सुग्रीव से मित्रता की लीला का मंचन किया गया। हनुमान माता सीता कीखोज के लिए लंका गए और माता सीता से मुलाकात कर भूख लगने पर फल खाने की इच्छा जाहिर की। माता सीता की आज्ञा के बाद हनुमान ने अशोक वाटिका उजाड़ दी। राक्षसों को मार गिराया और जब मेघनाद ब्रम्हअस्त्र का प्रयोग कर महाबली को बांधकर रावण के दरबार में ले गया तो हनुमान की पूंछ में आग लगा दी गई जिसके बाद हनुमान नें लंका ...