बागेश्वर, नवम्बर 3 -- रामलीला कमेटी किड़ई पचार (रंगीली-नाकुरी) में रामलीला मंचन जारी है। तीसरे दिन की रामलीला के क्षेत्र पंचायत सदस्य किशोर पांडेय थे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों रामलीला महोत्सव में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की। अपनी इस धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए आगे आने को कहा। जनरल बीसी जोशी स्टेडियम में रविवार की रात आयोजित रामलीला में धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, परशुराम लक्ष्मण संवाद आदि दृश्यों का मंचन किया। शिव धनुष टूटते ही परशुराम क्रेाध बढ़ जाता है। वह क्रोधित होकर जनक से पूछते हैं। अरे जनक जल्दी बतला यह शिव धनुवा किसने तोड़ा है। परशुराम का क्रोध में देख लक्ष्मण भी क्रोधित हो जाते हैं। परशुराम लक्ष्मण को धमकाते हुए कहते हैं बालक छोटा, बड़ा है खोटा, खोटा है नादान...। राम की भूमिका आयुष पांडेय, लक्ष्मण अखिलेश चौहान, सीता शौरी ...