बागपत, अक्टूबर 2 -- नगर के ठाकुरद्वारा मंदिर व पंचमुखी मंदिर में रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा कुंभकरण वध का मंचन किया गया। इस दौरान परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। ब्रह्मा जी से निद्रासन का वरदान प्राप्त होने के चलते कुंभकरण 6 महीने सोता और 6 महीने जागता था। राम की सेना से लगातार मिल रही हार के कारण कुंभकरण को जगाया गया और युद्ध भूमि के लिए तैयार किया गया। श्री राम और विशालकाय कुंभकरण के बीच भीषण युद्ध हुआ। अंत में श्री राम ने दिव्या बाण से कुंभकरण का सिर धड़ से अलग कर दिया। घनश्याम शर्मा, सभासद रमेश शर्मा, आशीष वर्मा, अजय वर्मा, अभिषेक मिश्रा, सानू महेश्वरी, प्रमोद गुप्ता, अजय वर्मा आदि मौजूद रहे। पंचमुखी मंदिर परिसर में हनुमान द्वारा राम और सुग्रीव की मित्रता व बालि वध प्रस्तुत किया गया। राम लक्ष्मण माता सीता ...