गुड़गांव, सितम्बर 15 -- गुरुग्राम। न्यू कॉलोनी के श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन की ओर से 22 सितंबर से होने वाली 78वीं रामलीला का मंचन होगा। इसे भव्यता देने के लिए जहां रामलीला कमेटी तमाम तैयारियों में जुटी है, वहीं कलाकार भी अभ्यास कर में जुटे हुए हैं। इस बार रामलीला की एक प्रस्तुति खास होगी। रामलीला में 15 साल के तनुष कुमार अंगद का प्रभावशाली पात्र निभाते हुए अभिनय करेंगें। वहीं उनके पिता अश्विनी कुमार रावण की भूमिका में नजर आएंगें। पुत्र-पिता की यह जोड़ी अंगद-रावण के किरदार में खूब जमेगी। पुत्र दो भूमिका में नजर आएंगे: दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले तनुष अभिनय में गहरी रुचि रखते हैं। वे अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कुरुक्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस वर्ष वे अंगद के साथ शत्रुघ्न की भूमिका म...