शामली, सितम्बर 16 -- कांधला। आगामी रामलीला महोत्सव को ध्यान में रखते हुए कांधला नगर में तैयारियाँ जोरों पर हैं। नगर पालिका सभासदों द्वारा लगातार उठाए जा रहे मांगों और ज्ञापन के बाद अब नगर की जर्जर सड़कों पर सुधार कार्य शुरू होने जा रहा है। पालिका अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा सिंह ने संबंधित विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा कि नगर की जिन सड़कों पर गड्ढे और जर्जर अवस्था है, वहाँ तत्काल प्रभाव से मिट्टी भराव का कार्य शुरू किया जाए ताकि रामलीला महोत्सव के दौरान आने-जाने में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बताया गया है कि पालिका की टीम पहले उन मार्गों की पहचान करेगी जहाँ श्रद्धालुओं की आवाजाही अधिक होती है और फिर प्राथमिकता के आधार पर भराव कार्य किया जाएगा। नगर के मुख्य मार्ग, रामलीला मैदान के आसपास की सड़कें, तथा धार्मिक जुलूस के मार्ग पर ...