मथुरा, सितम्बर 8 -- मांट। श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा 16 सितम्बर से शुरुआत होने वाले रामलीला महोत्सव का कैलेंडर सोमवार को कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा जारी किया गया। रामलीला स्थल पर कमेटी के अध्यक्ष मनोज गोयल एडवोकेट, प्रबंधक सोनू जायस हवेली वाले, उपाध्यक्ष नेत्रपाल राघव, उप प्रबंधक हर्ष गर्ग, पंकज शर्मा ने बताया कि रामलीला महोत्सव के दौरान 21 सितम्बर को परम्परागत राम बारात, एक अक्टूबर को काली झांकी व दो अक्टूबर को रावण मेला का आयोजन बेरु बाबा मंदिर के समीप मेला स्थल पर होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के आचार्य सुरेश चंद्र मिश्र व व्यास राधाचरण होंगें। कला निदेशक मथुरेश नारायण एडवोकेट व बनवारी तिवारी होंगे। मेला प्रभारी रामहरी आढ़तिया, श्याम पहलवान, उमेश शर्मा, राहुल शर्मा, भूपेश गहलोत व कोशल राघव होंगे। अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि क...