भदोही, दिसम्बर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीघ ब्लॉक क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें रामलीला मंचन के लिए भूमि दान करने वाले मुस्लिम अब्दुल रहिम को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। गंगा-जमुनी तहजीब का साक्षी बने लोग गौरान्वित महशूस करते रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय शुक्ला के नेतृत्व में रामलीला मंचन के लिए जमीन देने वाले मुस्मिल बंधु का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस दौरान अजय शुक्ला ने कहा कि मुस्लिम समाज से जो निर्णय अब्दुल रहिम ने ली है वह अब एक मिशाल बन गयी है। सुनने को मिलता था कि हिन्दू व मुस्लिम समाज में भाईचारे की भावना है पर अब वह चरितार्थ हो गई है। गांव के मुस्लिम समाज रामलीला मंचन में बढ़चढ कर भागीदारी करते हैं। गांव का हिन्दू समाज भी मुस्लिम बंधु के पर्वो में अपनी अहम भागदारी निभाता है। ...