श्रीनगर, जुलाई 13 -- आदर्श रामलीला समिति श्रीनगर की ओर से रामलीला के 126 वर्ष पूर्ण होने पर आहूत एक आवश्यक बैठक में पुरुष कलाकारों के साथ-साथ महिला कलाकारों को भी मंच पर आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी मनीष बडोनी ने बताया कि श्रीनगर की रामलीला को 126 वर्ष पूर्ण होने पर इस बार महिला पात्रों को भी अभिनव करने का मौका दिया जा रहा है। बताया कि रामलीला मंचन में योगदान देने के लिये रामदरबार में 20 जुलाई को रामलीला मैदान प्रांगण में ऑडिशन आयोजित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...