गोंडा, सितम्बर 19 -- खरगूपुर,संवाददाता। तीन दिन बाद शुरू हो रहे रामलीला को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। चौक बाजार में रामलीला मैदान के पास जर्जर श्री राम जानकी मंदिर है। मंदिर के पास कई लोगों ने अतिक्रमण करके दुकानें लगा रखी थी जिसे प्रशासन ने हटवा दिया है और मंदिर के चारों तरफ लोहे के पाइप से बैरिकेडिंग कराया जा रही है ताकि कोई अनहोनी न हो। गोंडा में जर्जर मकान तोड़ने के दौरान एक मजदूर की मौत होने और कुछ घायल होने के बाद खरगूपुर नगर पंचायत यहां स्थित जर्जर मंदिरों व मकानों की सूची तैयार कर रही है। अधिशाषी अधिकारी अमरनाथ राम ने बताया कि स्थानीय नगर पंचायत के चौक बाजार में स्थित श्री राम जानकी मंदिर व शिव मंदिर के आस पास के अतिक्रमणों को हटवा दिया गया है। मंदिर के पास दुकान करने वाले लोगों को हटवाकर जर्जर मंदिर को चारों तरफ से वैरीकेटिंग किया ज...