बागपत, सितम्बर 17 -- श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बिनौली गांव के शिव मंदिर प्रांगण में 21 सितम्बर से रामलीला का मंचन शुरू होगा। इसके लिए कलाकार रिहर्सल कर खुद को तैयार करने में लगे है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गुलवीर धामा ने बताया कि रामलीला मंचन में इस वर्ष मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकारों का चयन कर लिया गया है। रामलीला के संयोजक विनय धामा ने बताया कि रामलीला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जो 21 सितम्बर से डायरेक्टर प्रवीन उर्फ पप्पन गुप्ता के निर्देशन में भगवान राम की लीला का मंचन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...