नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने विजय महोत्सव-2025 की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को सेक्टर- पाई ऐच्छर स्थित रामलीला मैदान में भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा रहे। रामलीला मंचन का शुभारंभ 22 सितंबर से होगा। मंचन गोस्वामी सुशील के मार्गदर्शन और दिशा- निर्देशन में किया जाएगा। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि रामलीला का मंचन राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर के कलाकार करेंगे। इसमें आधुनिक तकनीकों की मदद ली जाएगी। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी, जिससे कि यहां आने वाले दर्शकों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।इस अवसर पर तेजा गुर्जर, बिजेंद्र भाटी, शेर सिंह भाटी, महेश शर्मा, ममता तिवारी, नीलम याद...