अयोध्या, सितम्बर 17 -- बीकापुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरनी पिपरी चौराहे पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में सोमवार की रात कलाकारों ने सीता जी की खोज, राम शबरी मिलन, सुग्रीव मैत्री और बालि वध की लीलाओ का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला मंचन में सीता की खोज में वन में भटक रहे राम और लक्ष्मण सबरी की कुटिया में पहुंचते हैं। अपनी कुटिया में राम और लक्ष्मण को देखकर शबरी काफी खुश होती हैं और सत्कार करती हैं। वहां से राम और लक्ष्मण सीता की खोज में किष्किंधा पहुंचते हैं। हनुमान जी राम और लक्ष्मण का सुग्रीव जी से मिलन करवाते हैं। सुग्रीव से मित्रता होने के बाद सुग्रीव जी सीता जी की खोज करने का वचन देते हैं। बड़े भाई बालि के अत्याचार से परेशान सुग्रीव जी की भगवान राम मदद करते हैं और बाली को मारकर सुग्रीव जी का सं...