जौनपुर, अक्टूबर 12 -- नौपेड़वा(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में शुक्रवार की रात करीब दस बजे रामलीला का रिहर्सल देखने गए युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक अवैध असलहा बरामद और मृतक के घर से डायरी में लिखा सुसाइड नोट बरामद किया। उसमें मृतक ने घटना का कारण खुद को बताते हुए अपनी मां से माफी मांगी गई। ऐसे में पुलिस फिलहाल आत्महत्या मान रही है। थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव निवासी सुनील पाठक का 30 वर्षीय पुत्र कनिष्क उर्फ शिशिर पाठक गांव के कुछ युवकों के साथ रामलीला मंचन से पूर्व होने वाले रिहर्सल स्थल पर गया था। रात करीब साढ़े नौ बजे के बाद शिशिर मोबाइल पर बात करतें हुए रिहर्सल स्थल से करीब 50 मीटर दूर कुर्सी पर बैठकर बात करना शुरू किया। थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज सुनक...