सहारनपुर, सितम्बर 9 -- मंगलवार को कस्बे की रामलीला उत्सव कमेटी की बैठक में वार्षिक चुनाव नहीं कराए जाने का फैसला लेते हुए सर्वसम्मति से तय हुआ कि वर्तमान कमेटी ही कार्यभार संभालेगी। मोहल्ला महाजनान स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित कमेटी की बैठक में प्रबंधक संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी सदस्यों की सहमति बनी कि कमेटी का वार्षिक चुनाव न कराकर वर्तमान कमेटी को श्री रामलीला के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर से दो अक्टूबर तक श्री रामलीला का आयोजन किया जाएगा। 23 सितंबर को श्रीराम बारात शोभायात्रा और दो अक्टूबर को दशहरा पर्व पर रावण दहन के उपरांत विजय जुलूस निकाला जाएगा। श्री रामलीला में बाहर से कोई भी कलाकार नहीं बुलाया जाएगा। कस्बे के कलाकार ही रामलीला में अभिनय करेंगे। मंच...