प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- श्री श्री उत्तर मध्य रेलवे रामलीला कमेटी की ओर से शनिवार को सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। पंचवटी में शूर्पणखा का आगमन, नाक काटे जाने और सीता हरण के दृश्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। राम की भूमिका आदित्य, लक्ष्मण की रवि, सीता की अलका, जटायू की सोनू, शूर्पणखा की भूमिका शुभेंदु राय ने निभाई। मंचन के अंत में हनुमान के समुद्र लांघने के प्रसंग ने दर्शकों में रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर कमेटी के महासचिव संत कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि भूषण गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद पांडेय आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...