आरा, अक्टूबर 3 -- डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से किया पुतला दहन बाण लगते ही धू-धू कर कर जल उठा रावण आरा। निज प्रतिनिधि शहर में गुरुवार को विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रामलीला मैदान स्थित नगर रामलीला समिति की ओर से आयोजित उत्सव में मौसम की चुनौती भी आस्था और उत्साह को कम नहीं कर सकी। बारिश के बावजूद लोगों की काफी भीड़ रही। रावण दहन से पूर्व नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में बनारस के कलाकारों की ओर से रावण वध का मंचन किया गया। मेघनाथ और कुंभकरण के मरने के बाद रावण अपनी सेना के साथ राम के साथ युद्ध करता है। इसमें राम द्वारा बार-बार प्रहार करने पर भी रावण नहीं मरता है तब रावण के भाई विभीषण श्री राम को बतलाते हैं कि रावण का प्राण उसके नाभि में है उसके नाभि में वार कीजिए। प्रभु श्री राम रावण के नाभि में बाण मारते हैं जिस रावण की मृत्य...