भदोही, सितम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। शहर के मर्यादपट्टी स्थित प्रसिद्ध रामलीला का मंचन गुरुवार की रात देख भक्त निहाल हो उठे। प्रभु श्रीराम और भरत संवाद, सीता हरण एवं सीता खोज का मनमोंहक मंचन देख भक्त कृतार्थ होते रहे। पूरा रामलीला मैदान श्रद्धालुओं से भरा था। वृंदावन से आए कलाकारों पाठ और संवाद से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वन में मर्यादापुरुषोत्मम प्रभु श्रीराम और त्यागी भरत महिमा का मंचन देख भक्त भाउक हो उठे। श्रीराम के पास पहुंचते ही भरत रोने लगते हैं। श्रीराम को अयोध्या ले जाने की जिद पर भरत अड़ जाते हैं। दोनों भाइयों में अपार प्रेम देख गुरुजन भी संकट में आ जाते हैं। ऐसा लग रहा था कि भरत श्रीराम के प्रेम रुपी गंगा में सबको बहा देंगे। हालांकि श्रीराम के समझाने पर भरत उनका खड़ाऊं लेकर अयोध्या लौट जाते हैं। इस बीच लंकापति रावण की बहन ...