पलामू, दिसम्बर 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के चैनपुर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर महान क्लब के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। शुरुआत चैनपुर बाजार स्थित महावीर मंदिर से हुई, जहां से गाजे-बाजे, घोड़े और आकर्षक झांकियों के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे भगवा झंडा हाथ में लेकर जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारों के साथ पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सूर्य मंदिर परिसर पहुंचे। जुलूस में बाहर से आए कलाकारों ने मानव रहित भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूप को रथ पर प्रस्तुत किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेदिनीनगर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सह मेयर प्रत्याशी मनोज सिं...