मऊ, जून 10 -- अमिला। नगर पंचायत अमिला में मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत तीन करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से सोमवार को कल्याण मंडपम के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. रामजतन ने निर्माण कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन और धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया। इस कार्य के शुभारम्भ होने से नागरिकों में खुशी का माहौल है। अमिला नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन रामलच्छन नगर में प्रस्तावित कल्याण मण्डपम लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से पूरी साज-सज्जा के साथ तैयार होगा। जिसका भवन बहुमंजिला होगा, जिसमें वातानुकूलित बड़ा हाल, एसी कमरे, आधुनिक शौचालय, स्न्नान घर, पार्किंग की व्यवस्था होगी। आगलगी की घटनाओं से बचने के लिए आधुनिक फायर सिस्टम से लैस होगा। स्वच्छ पेयजल के लिये बीस हजार लीटर वाटर टैंक स्थापित होगा। अधिशासी अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि कल्या...