सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। श्रीरामरेखा धाम में मंगलवार की देर शाम प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव का भव्य तरीके से उद्घाटन किया गया। राजकीय महोत्सव का उद्घाटन धाम के अध्यक्ष अखंड दास जी महाराज, विधायक भूषण बाड़ा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत जिला प्रशासन के द्वारा शॉल देकर एवं मोमेंटो देकर किया गया। इसके बाद रामरेखा महोत्सव को लेकर प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया गया। मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरायकेला से आए छऊ नृत्य दल की प्रस्तुति को काफी सराहना मिली। वहीं स्थानीय नागपुरी कलाकारों की टीम के द्वारा भी शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद देर शाम इंडियन आईडियल शालिनी दुबे और पूजा चटर्जी के द्वारा प्रस्तुत...