बक्सर, जून 12 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना की पुलिस ने रामरेखाघाट के पास एक अधेड़ को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से 12 पुड़िया गांजा बरामद किया गया। बीते बुधवार को टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली की रामरेखाघाट के पास राजू गुप्ता नाम का व्यक्ति गांजा बेच रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजू गुप्ता 53 को हिरासत में ले तलाशी ली तो उसके पास से 12 पुड़िया में 31.54 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक वह गांजा बेचता है और पूछताछ में बताया कि उसने यह गांजा नया बाजार से खरीदा है। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...