धनबाद, दिसम्बर 17 -- देवघर/बरोरा, हिटी धनबाद के रामराज मंदिर (चिटाही धाम) के मुख्य आचार्य 25 वर्षीय आशीष पांडेय की मौत मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे देवघर में करंट लगने से हो गई। सोमवार शाम को ही वह अपने पैतृक गांव जसीडीह थाना अंतर्गत रोहिणी पांडेय टोला गए थे। मंगलवार की सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। आशीष का विवाह 19 मार्च 2026 को रांची में होने वाला था। वह धनबाद के सांसद ढुलू महतो द्वारा निर्मित रामराज मंदिर में पूजा कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिजनों ने बताया कि आशीष मंगलवार की सुबह अपनी जमीन पर जेसीबी से मिट्टी कटाई करा रहे थे। काम के दौरान मशीन का पंजा उधर से गुजरे 11 हजार वोल्ट का केबल बार-बार टकरा रहा था, जिससे चालक को परेशानी हो रही थी। इसलिए आशीष जमीन के बगल स्थित एक घर की छत पर ...