बस्ती, जनवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। श्रीरामजन्म भूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा अर्चना हुई। जगह-जगह रामचरित्र मानस पाठ, सुंदरकांड पाठ व हवन आदि कार्यक्रम हुए। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया, जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शहर के कंपनी बाग स्थित शिवमंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरा होने पर बुधवार को रामचरित्र मानस का पाठ प्रारंभ हुआ। इसका समापन गुरुवार को दोपहर हवन के बाद हुआ। उसके बाद देर शाम तक मंदिर परिसर में भजन कीर्तन होता रहा, जिसमें काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उसके बाद शुरू हुआ भंडारा देर रात तक जारी रहा। आयोजन में मुकेश मल्होत्रा, पवन मल्होत्रा, कमल सेन, ओमप्रकाश अरोरा, जयप्रकाश, सुरेश खत्री, चिंट...