किशनगंज, जनवरी 23 -- बिशनपुर। यूपी के अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण तथा प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। छोटे-छोटे बच्चे भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण का रूप धारण किए हुए थे,इस दौरान शोभा यात्रा ने कोचाधामन डेरामारी तथा पाटकोई कला पंचायत के विभिन्न गांव टोलो में लोगों के घरों तक पहुंची। शोभा यात्रा में शामिल देवी-देवता का रूप धारण किए हुए स्वरूप का लोगों ने पूजा अर्चना करते हुए आरती आदि की। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। इस दौरान जय श्री राम के नारे से क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण पूरे देश के सनातनी लोगों के लिए गर्व का...