अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। गुरुवार की सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक जवान की तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उसे आनन- फानन में श्रीराम अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इमरजेंसी मेडिकल आफिसर ने जवान को मृत घोषित कर दिया। अयोध्या क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्राकृतिक कारणों से हुई मृत्यु प्रतीत हो रही है। जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया गया कि गोरखपुर जनपद के बांस गांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रामहर्ष यादव (उम्र 53 वर्ष), 94 बैच के जवान थे। वह 30 वीं बटालियन पीएसी गोंडा में तैनात था। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है। हालांकि सही कारण की पुष्...