बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- मुखिया ने की शिकायत, विधायक ने दिया समाधान का आदेश फोटो : एकंगरसराय सड़क-एकंगरसराय में रामभवन-चम्हेड़ा पथ पर बह रहा नाले का पानी। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड की कोसियावां पंचायत में रामभवन से चम्हेड़ा जाने वाली नवनिर्मित सड़क पर नाले का गंदा पानी बह रहा है। रामभवन के पास सड़क पर कीचड़ जमा हो गयी है। लोगों को पैदल चलने में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को मुखिया सुनील कुमार व जदयू नेता कौशल यादव ने सड़क का निरीक्षण किया। उनकी शिकायत पर विधायक ने जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है। मुखिया ने कहा कि लोगों का आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है। सड़क पर पानी बहने से सड़क भी अधिक दिनों तक नहीं रहेगी। सड़क में पुल बनाने व होम पाईप देने की आवश्यकता है। संवेदक का कहना है कि प्राक्कलन में प...