जहानाबाद, जून 9 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। उमता धरनई थाना क्षेत्र के रामपुर के टोला फकिरा बिगहा मे रविवार की रात चार भैंस की चोरी हो गई। भैंस तीन मजदूरों की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश मांझी की एक भैंस राम जी मांझी की एक भैंस और पांचू मांझी के दो भैंस की चोरी हो गई। चोरी रात्रि 12 से एक के बीच की गई। चोरी के समय एक महिला की नींद पूरी थी उसने बताया कि चोर लोग पिकअप पर लादकर भैंस को ले गए। संबंध में स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है । सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने पटना स्थल का निरीक्षण किया है। चोरी हो जाने से गरीब लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...