रामपुर, अक्टूबर 6 -- रामपुर, संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित कोसी नदी के पास रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत के चलते आज यानि सोमवार से 15 दिन तक हाईवे पर फोटो चुंगी से कोसी पुल तक वाहनों का संचालन नहीं होगा। इन वाहनों को डायवर्ट कर बदले मार्ग से गुजारा जाएगा। इसको लेकर मार्ग पर पहले ही बैरियर लगाए हैं। सोमवार सुबह से मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा, जो करीब दो सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान पुल के एक्सस्पेंशन प्वाइंट और पुल के पिलर पर लगी बैरिंग की मरम्मत की जाएगी। इस मार्ग से चलेंगे वाहन -रुद्रपुर-बिलासपुर की तरफ से आने वाले व मुरादाबाद-दिल्ली की तरफ जाने वाले हल्के व भारी वाहन को कोयली कट से शहजाद नगर जीरो प्वाइंट होते हुए डाइवर्ट करेंगे। -कोसी पुल से रामपुर की तरफ आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। -सीआरपी चुंगी से कोसी पुल की तरफ जाने वाले ...