रामपुर, सितम्बर 11 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम को एकता तिराहे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव तुमड़िया गांव निवासी 28 वर्षीय शाकिर पेशे से किसान थे। मंगलवार को वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से लालपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में शहर कोतवाली क्षेत्र में एकता तिराहे पर पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गय। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...