बिजनौर, सितम्बर 1 -- रामपुर में तैनात अफजलगढ़ के गांव सुआवाला निवासी मुख्य आरक्षी का बीमारी निधन हो गया। रविवार को रामगंगा नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सुआवाला निवासी अमर सिंह (50 साल) पुत्र जगदीश सिंह रामपुर में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात था। फिलवक्त वह पुलिस लाइन तैनात था लम्बे समय से बीमार था। परिजनों द्वारा देहरादून के जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में उपचार कराया जा रहा था। जहां शनिवार को उपचार के दौरान उसका निधन हो गया। शव गांव पहुंचने पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ लग गई। रामपुर से आई पुलिस द्वारा मृतक मुख्य आरक्षी को सशस्त्र सलामी दी। इसके बाद गमगीन माहौल में भूतपुरी स्थित रामगंगा नदी के तट पर आरक्षी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...