रामपुर, दिसम्बर 26 -- मसवासी थाना क्षेत्र के गांव बिजारखाता में बुधवार देर रात तेंदुए ने घर में घुसकर पूर्व उप प्रधान पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। शोर-शराबा होने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। गांव बिजारखाता निवासी पूर्व उप प्रधान जाफर अली बुधवार रात करीब नौ बजे अपने घर में लेटे हुए थे। उस समय उनका बेटा घर से बाहर गया हुआ था, जिससे घर का दरवाजा खुला रह गया। इसी दौरान कुत्ते का पीछा करते हुए एक तेंदुआ घर में घुस आया और जाफर अली पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में जाफर अली घायल हो गए। हमले के बाद जाफर अली और उनकी पत्नी ने शोर मचाया। आवाज सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की भीड़ और शोर-शराबे के बीच तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला। आबादी क्षेत्र में तेंदुए द्वारा ग्रामीण पर...