रामपुर, जून 19 -- रामपुर। कोरोना की जांच को लेकर जिले में लापरवाही बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच कराने का दावा तो किया जा रहा है मगर अभी तक एक भी व्यक्ति का कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं लिया गया है और न ही सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना जांच शुरू हो सकी है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ी। मंडल के बिजनौर और मुरादाबाद में कोरोना के संक्रमित मिले थे। इसके बाद से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया। जिले के स्वास्थ्य विभाग को जांच कराने के आदेश मिले तो सीएमओ ने जांच किट का आर्डर दे दिया। सीएमओ को पांच हजार के करीब जांच किटें मिल तो गईं तो अभी इनसे एक भी सैंपल नहीं लिया गया है। इस विषय में सीएमओ का कहना कि उनके अंडर में सभी पीएचसी और सीएचसी हैं, जहां पर कोरोना की जांच के लिए किटें ...