जौनपुर, जनवरी 23 -- रामपुर, हिंदुस्तान संवाद। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने गुरुवार को रामपुर विकास खंड कार्यालय और नगर पंचायत कार्यालय में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नोटिस निर्गत होने के उपरांत सुनवाई के लिए मौजूद अनमैप्ड मतदाताओं से संवाद किया। जिलाधिकारी ने बताया कि नामावली के आलेख्य प्रकाशन के बाद अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस जारी की गई है। सुनवाई में मतदाता अपने साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए। मतदाताओं का फोटो लिया गया तथा साक्ष्य के मिलान के बाद फोटोयुक्त मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाएंगे। जो मतदाता सुनवाई में अनुपस्थित रहे, उन्हें दुबारा अगली तिथि दी जाएगी। डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से ही सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि भ...