भभुआ, जुलाई 19 -- प्रखंड मुख्यालय बेलांव से भभुआ आने-जाने में लग जाता है 50 रुपया किराया समय नष्ट होने के साथ मरीजों को 18 किमी. की यात्रा तय करने में होती है दिक्कत (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले तीन वर्षों से दंत चिकित्सक का पद खाली है। ऐसे में अस्पताल में रखी डेंटल चेयर शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। दांत रोग के पीड़ित जब अस्पताल आते हैं, तब उनकी जांच सामान्य चिकित्सक करके दवा लिख देते हैं। लेकिन, दंत चिकित्सक के अभाव में इन मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उन्हें किसी निजी अस्पताल या फिर भभुआ सदर अस्पताल में इलाज कराने जाना पड़ता है। गम्हरिया के विनोद सिंह बताते हैं कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भभुआ के सदर अस्पताल की दूरी 18 किमी. है। यहां से भभुआ की दूरी तय करने में एक तर...