सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन शनिवार को भव्य समारोह के साथ हुआ। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रामपुर तहसील ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि सहारनपुर तहसील उपविजेता रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी रहे। उनका स्वागत जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद कुमार पाठक सहित आयोजक मंडल द्वारा पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया। समापन अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भर दिया। प्रतियोगिता में जिले की पांचों तहसीलों से 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में राहुल (गोचर कृषि इंटर कॉलेज, रामपुर मनिहारन), जू...