देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसपी विक्रांत वीर की सख्ती पशु तस्करों पर बढ़ गई है। फरार रामपुर जिले के पशु तस्कर पर एसपी विक्रांत वीर ने 25 हजार रुपये का इनाम मंगलवार को घोषित कर दिया। साथ ही अब गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत कई थानों की पुलिस सक्रिय हो गई है। रामपुर जिले के सिविल लाइन थाने के अजीतपुर निवासी मोहसिन पुत्र नासिर के विरुद्ध 2024 में सलेमपुर थाने में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 19 नवंबर 2024 से ही फरार चल रहा है। पुलिस ने कई बार दबिश तो दी, लेकिन गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल पाई। अब एसपी ने इसके विरुद्ध 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...