रामपुर, जनवरी 13 -- गायन क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए होने वाले चर्चित टीवी सीरियल इंडिया टैलेंट फाइट सीजन-5 में इस बार रामपुर के हुनर का जलवा देखने को मिला। गायन के क्षेत्र में उभरने वाले रामपुर के गायक अथर्व वर्मा ने इस सीजन का खिताब जीता है। दिग्गज संगीतकार और गायक अनु मलिक ने अथर्व वर्मा को विजेता की ट्राफी सौंपी। अथर्व की इस कामयाबी से जहां रामपुर का नाम एक बार फिर संगीत के पटल में ऊंचा हुआ है। उनकी इस कामयाबी पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास नूर महल कालोनी निवासी सचिन वर्मा और श्वेता वर्मा के बेटे अथर्व वर्मा की शुरू से संगीत में रुचि थी। परिजनों के अनुसार छोटी उम्र से ही उसे गायकी का शौक हो गया था। वक्त के साथ उसने इसी क्षेत्र में कैरियर बनाने का फैसला...