रामपुर, जनवरी 20 -- मौसम में अब धीरे-धीरे परिवर्तन आ रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी सुबह से धूप खिली हुई है। ऐसे में लोग सुबह से ही मैदान और पार्कों में धूप का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। महिलाएं भी अपने-अपने घरों की छतों पर पहुंच गईं और धूप में बैठी नजर आईं। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में जिले में हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं, हालांकि अभी कोहरे की संभावना कम ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...