रामपुर, जनवरी 20 -- मौसम जैसे-जैसे साफ हो रहा है, वैसे-वैसे जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। मंगलवार को भी यहां पर पर्चा काउंटर पर पैर रखने तक को जगह नहीं है। मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही। चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीज सुबह नौ बजे से इंतजार में खड़े हैं। मरीजों ने बताया कि 10 बजे चिकित्सकों को बैठ जाना चाहिए था, मगर अभी तक चिकित्सक अपने कमरे में नहीं बैठे हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि सभी चिकित्सकों को समय से बैठकर मरीजों को देखने के आदेश जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...