अयोध्या, दिसम्बर 28 -- अयोध्या, संवाददाता। थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र के हनुमानगढ़ी चौराहे के पास रविवार की रात को बड़ा हादसा होने से बच गया। तेज अनियंत्रित चार पहिया वाहन रेलिंग को तोड़ता हुआ फुटपाथ तक जा पंहुचा और कुछ देर बाद वह वाहन को लेकर फरार हो गया। क्षेत्र में यह दूसरी घटना है। बीते 15 नवंबर को भी एक गोल्फ कार्ड अनियंत्रित होकर कई ठेले और दो पहिया वाहनों को ठोंक चुका है। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया था। चालक पर केस दर्ज हुआ था। दुकानदारों के मुताबिक शनिवार लगभग साढ़े दस बजे के करीब रामजन्मभूमि मार्ग के सामने की तरफ से लोगों को तेज रफ्तार में वाहन आता दिखाई दिया जब तक वह कुछ समझते वाहन रेलिंग तोड़ते हुए तेज आवाज के साथ फुटपाथ पर चढ़ गया। लोगों ने देखा कि एक 20 वर्ष का युवक चालक सीट पर बैठा था उसके बगल एक व्यक्ति और था। भिड़ने से वाह...