चतरा, जुलाई 15 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। रामनारायण टेन प्लस टू विद्यालय के शिक्षक विनय कुमार सिंह ने असहाय, गरीब, मजदूर तबके के अभिभावकों के बच्चों के पढ़ाई के लिए प्रत्येक वर्ष 10 हजार रूपये देने की बात कही। वहीं प्रधानाध्यापक अनूप कुमार ने दसवीं और 12वीं के परीक्षा में जिला में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को नौकरी लगने तक उनका पूरा खर्च उठाने की घोषणा की। वहीं शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने मेधावी छात्राओं को ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्चा अपने निजी मद से देने की बात कही। घोषणाओं की यह बौछोर हंटरगंज प्रखंड के राम नारायण राज्यकृत 10प्लस टू विद्यालय में सोमवार को आयोजित एक सम्मान सह स्वागत समारोह में किया गया। स्वागत का सम्मान समारोह के दौरान दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया गया वहीं 11वीं में नामांकन करन...