पटना, सितम्बर 12 -- भाकपा नेता रामनरेश पांडेय तीसरी बार पार्टी की बिहार इकाई के राज्य सचिव निर्वाचित किए गए। उनका निर्वाचन पार्टी के 25वें राज्य सम्मेलन में हुआ। भाकपा का पांच दिवसीय राज्य सम्मेलन 11 सितंबर को समाप्त हो गया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 से 25 सितंबर तक चंडीगढ़ में प्रस्तावित 25वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए 67 प्रतिनिधि और सात वैकल्पिक प्रतिनिधि का चुनाव किया गया। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. गिरिश चंद्र शर्मा ने जनशक्ति भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि नौ सदस्यीय राज्य अनुशासन आयोग, 115 सदस्यीय नई राज्य परिषद और राज्य परिषद के लिए नौ उम्मीदवार सदस्य का चुनाव किया गया है। नई राज्य परिषद की बैठक में ही रामनरेश पांडेय सर्वसम्मति से मात्र तीन मिनट में पुन: राज्य सचिव निर्वाचित घोषित किए गए। इस मौके पर पार्ट...