फिरोजाबाद, जनवरी 23 -- थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर विद्युत सब स्टेशन परिसर स्थित एक कमरे में आग लग गई। जिससे कमरे में रखा कबाड़ जल गया। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रामनगर स्थित विद्युत सब स्टेशन परिसर में एक कमरा है। उसमें कबाड़ कटी केबिल तथा अन्य सामान रखा था। फाल्ट से कमरे में आग लग गई। जिससे कमरे में रखा सामान जलने लगा। विद्युत कर्मियों ने अपने प्रयासों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। किसी ने फायर स्टेशन पर आग के बारे में बता दिया। फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया। फायर अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि कबाड़ में आग लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...