रामनगर, जनवरी 9 -- रामनगर। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में महिलाओं, युवाओं-बच्चों ने ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल से सेमलखलिया चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संजय नेगी ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में लगातार कई नाम सामने आ रहे हैं। आरोप लगाया कि सरकार पूरे मामले में चुप्पी साध रही है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम बिष्ट, नरेंद्र रावत, धीरेन्द्र चौहान, रचना रावत, ललित कडाकोटी, छात्र संघ अध्यक्ष किशन कुमार, छात्रसंघ उपाध्यक्ष खुशी कश्यप, संक्रांत सिंह, कृतिका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...