रामनगर, जून 6 -- रामनगर। रामनगर ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज शनिवार सुबह साढ़े सात बजे होगी। शुक्रवार को शहर इमाम मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नईमी ने यह जानकारी दी। वहीं बड़ी मस्जिद के इमाम मुफ्ती अकील अहमद ने बताया कि बड़ी मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज सुबह सात बजे अदा की जाएगी। उलेमाओं ने लोगों से ईद आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि त्योहार को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...