हल्द्वानी, जून 10 -- रामनगर। प्रदेश के अमरोहा जिले से रामनगर गिर्जिया देवी मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन बिजली के पोल से टकरा गया। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। मंगलवार को अमरोहा के एक ही परिवार के करीब 15 लोग छोटा हाथी वाहन से रामनगर आ रहे थे। शिवलालपुर चुंगी के पास मोड़ पर वाहन चालक को नींद की झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई, टक्कर इतनी तेज थी कि पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन पलट गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का उपचार चल रहा है। वहीं मामले में रामनगर सयुक्त चिकित्साल के चिकित्सक डॉ. दीपा ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है, कुछ को गंभीर चोटें हैं लेकिन फिलहाल सभी खतरे से ब...