रामनगर, मई 30 -- रामनगर, संवाददाता। ट्रांसपोर्टरों ने वन निगम पर बंजारी गेट को जबरन बंद कराने का आरोप लगाकर शुक्रवार को हंगामा किया। खनन कारोबारियों ने आरोप है कि सबसे अधिक रॉयल्टी काटने वाले निकासी गेट को अफसरों और माफिया के सांठगांठ से बंद कर दिया गया है। इस बीच वन निगम के डीएलएम और ट्रांसपोर्टरों में तीखी नोकझोंक भी हुई। शुक्रवार को थारी के निवर्तमान बीडीसी सदस्य मुन्ना सिंह के नेतृत्व में खनन कारोबारियों ने आमडंडा स्थित डीएलएम राम कुमार का घेराव किया। खनन कारोबारियों ने आरोप लगाया कि वन निगम ने आठ मई से बंजारी खनन निकासी गेट को बंद किया है। इससे लोगों के खनन वाहन घरों में खड़े हो गए हैं। रोजगार नहीं मिलने से लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस बीच ट्रांसपोर्टर और डीएलएम में बहस हो गई। नौबत भिड़ंत की आ गई। प्रदर्शनकारी ...