रामनगर, अगस्त 25 -- रामनगर। एआरटीओ में वाहनों की फिटनेस बंद होने और हल्द्वानी में जाकर फिटनेस कराने की व्यवस्था बनाए जाने का वाहन स्वामियों ने विरोध किया है। वाहन स्वामियों ने फिटनेस रामनगर में ही शुरू कराने की मांग की है। सोमवार को रामनगर में वाहन स्वामियों ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि सभी कॉमर्शियल टैक्सी, टेंपो, जिप्सी, बस और ट्रक वाहन यूनियनों ने सयुंक्त रूप से बंद पड़ी फिटनेस सुविधा को जल्द शुरू करने की मांग की। उन्होंने जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर कॉर्बेट जिप्सी एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश छिमवाल, जिम कॉर्बेट टैक्सी यूनियन अध्यक्ष रेहान खान, टेंपो यूनियन अध्यक्ष यूसुफ कुरेशी, नूर मो. खान, मो. फैसल, महबूब आलम, उमर मोहम्मद, उमेद नेगी, मोहम्मद मुजीब, अकर...