रामनगर, जून 13 -- रामनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने विषैला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। शुक्रवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि ग्राम गैबुआ निवासी 29 वर्षीय दिव्या नैनवाल पुत्री कैलाश नैनवाल पिछले करीब पांच वर्ष से रामनगर के लखनपुर चुंगी इलाके में किराये के मकान में रहती थी। युवती ने गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया था। घटना की जानकारी स्वयं युवती अपने परिजनों को दी गई थी। जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रामनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतका घास मंडी में किसी के यहां प्राइवेट नौकरी करती थी। शुक्रवार को सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया कि पो...