रामनगर, अगस्त 24 -- रामनगर। शहर के चोरपानी में चोरों ने बंद घर खंगालने के साथ हजारों की नकदी और लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बृजमोहन गुरुरानी ने रविवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पत्नी संग चोरपानी गांव में रहते हैं। 17 अगस्त को वह बेटी से मिलने भवाली गए थे। 20 अगस्त को लौटकर घर आए तो देखा कि चैनल का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और सोने के कान की बालियां, गणेश-लक्ष्मी का सोने का सिक्का, चांदी का चम्मच, गिलास और कटोरा समेत 40 हजार की नकदी गायब मिली। साथ ही गृहस्थी का भी सामान गायब मिला। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...